Chandigarh Mayor Polls: हाई कोर्ट जाएगी AAP और Congress, राघव चड्ढा बोले- हार से डर गई है BJP

By अंकित सिंह | Jan 18, 2024

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर ड्रामा जारी है। अध्यक्ष के बीमार होने की सूचना के बाद मुख्य चुनाव रद्द कर दिया गया। जिस चुनाव को भाजपा और I.N.D.I.A ब्लॉक के बीच पहला आमना-सामना माना जा रहा था, उसमें AAP और कांग्रेस ने भगवा पार्टी के खिलाफ हाथ मिलाया। कांग्रेस और आप के पार्षद नगर निगम पहुंचकर बिल्डिंग में घुसने की मांग कर रहे हैं। आप सांसद राघव चड्ढा भी मौके पर पहुंचे हैं और आरोप लगाया है कि बीजेपी हार से डर गई है। उन्होंने कहा कि आज होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट जाएंगी।

 

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: अदालत का रुख करने के बाद काग्रेस नेता पार्षद बंटी से मिले


आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में जीत रहा है और भाजपा हार रही है। बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है। हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि यदि मौजूदा पीठासीन अधिकारी बीमार पड़ गया है तो एक और पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए, लेकिन चुनाव आज ही होना चाहिए। हमारे पास चुनाव भवन में प्रवेश करने के लिए वैध पास था, लेकिन हमें बताया गया कि प्रवेश बंद कर दिया गया है क्योंकि पीठासीन अधिकारी अचानक बीमार पड़ गए हैं। देश में लोकतंत्र को खत्म करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए भाजपा कुछ भी करेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ अपना पहला चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है INDIA ब्लॉक, चंडीगढ़ Mayoral Poll से पहले बोले राघव चड्ढा


चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव टालने की मंशा से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया है।" चंडीगढ़ कांग्रेस प्रमुख हरमोहिंदर सिंह लकी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "चंडीगढ़ में 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया है. उन्हें (बीजेपी) अपनी हार का एहसास हो रहा है. जब वे (वोट डालने) भी नहीं आए तो उनका नैतिक नुकसान हो गया। हम (आप और कांग्रेस) सभी अपना वोट डालने के लिए यहां आए हैं। इससे पता चलता है कि बीजेपी अपनी हार स्वीकार नहीं कर सकती।''

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव