By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 29, 2025
चैत्र नवरात्रि पूरे भारत में मनाया जाने वाला मुख्य त्योहार है, जो अपनी भक्ति, व्रत और शानदार पारंपरिक आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है। अगर आप भी इस बार नवरात्रि का व्रत रखने वाली हैं और ऑफिस में एथनिक आउटफिट्स से जलवा बिखेर सकती है। इस लेख में हम आपके लिए एक्ट्रेसेज से प्रेरित शानदार एथनिक लुक लेकर आएं हैं। आप भी अनारकली और डिजाइनर सूट को स्टाइल कर सकते हैं। नवरात्रि त्योहार पर महिलाएं सज-धज कर रहती है। तो चलिए आपको बताते हैं, आप किन आउटफिट्स को वियर कर सकते हैं।
रेड अनारकाली सूट
अगर आप नवरात्रि का व्रत रखने जा रहे हैं, तो आप अपने ऑफिस में काजल अग्रवाल का यह खूबसूरत रेड अनारकाली को वियर कर सकते हैं। इस आउटफिट पहनते ही सबकी निगाहे आप पर रहेगी। इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।
क्रीम कलर का अनारकाली
यदि आप अपने ऑफिस में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप तमन्ना भाटिया का यह लुक जरुर ट्राई करें। इस तरह के अनारकाली आपको बाजार और ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। इस क्रीम एंड गोल्डन कलर के अनारकाली में तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही है।
पिंक साड़ी पहनें
अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहते हैं, तो आप कीर्ति सेनान की यह खूबसूरत साड़ी पहन सकते हैं। पिंक कलर की इस साड़ी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। इस साड़ी को पहनकर सबकी निगाहें आप पर रहेगी।
चित्रांगदा का अनारकाली सूट
अगर आप सिंपल सा आउटफिट तलाश कर रहे हैं, तो आप चिंत्रागदा के इस ग्रीन कलर के अनारकली सूट को पहन सकते हैं। आप इस सूट के बनवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन खरीद सकती हैं।