राजस्थान के कई इलाकों में बारिश व आंधी का अनुमान

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2025

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश व आंधी का अनुमान

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी व बारिश की संभावना बनी है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में अगले 2-3 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ, आंधी-बारिश की संभावना है और इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होगी।

विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज भी बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद आंधी तथा हल्की बारिश की संभावना है। विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रैल को रहेगा।

11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। वहीं 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इसके बाद 13 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार 14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज होगा तथा गर्मी और लू का नया दौर शुरू होगा।

प्रमुख खबरें

राजस्थान: सीकर में वाहन पलटने से महिला समेत दो लोगों की मौत, 16 अन्य लोग घायल

राजस्थान: सीकर में वाहन पलटने से महिला समेत दो लोगों की मौत, 16 अन्य लोग घायल

भाजपा सरकार का नया कारनामा ‘गोबरनामा’: अखिलेश यादव

ICC की वार्षिक रैंकिंग में टीम इंडिया को टेस्ट में लगा झटका, वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार

सोना 550 रुपये उछलकर 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 400 रुपये की गिरावट