केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल का बकाया जारी करना होगा: अभिषेक बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2024

डायमंड हार्बर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के वित्तीय बकाए के भुगतान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पार्टी उचित निधि हासिल करने की लड़ाई में केंद्रीय एजेंसियों की ‘धमकाने वाली छापेमारी’ से नहीं डरेगी। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि पार्टी बकाया राशि रोकने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी। बनर्जी ने सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जमींदारी रीति को खत्म कर देंगे। वे लगातार केंद्रीय एजेंसियों के दलों को भेजकर छापेमारी कर रहे हैं। हमें छापेमारी की परवाह नहीं है लेकिन उन्हें लोगों के उचित धन को जारी करने की जरूरत है।” 

इसे भी पढ़ें: Sandeshkhali के हालात देखकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी की West Bengal में राष्ट्रपति शासन की माँग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई बार तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​हर दिन 10 से ज्यादा छापेमारी कर सकती हैं, लेकिन लोगों का पैसा जारी करने की जरूरत है। टीएमसी नेता ने कहा, “यदि धन जारी नहीं किया गया तो लोग केंद्र सरकार को उसी में जवाब देंगे जिसकी वह हकदार है। यह एक स्थापित कानून है कि केंद्र सरकार 15 दिनों के भीतर धनराशि जारी करने के लिए बाध्य है। धन सिर्फ इसलिए रोका गया है क्योंकि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव हार गए। ममता बनर्जी ने बार-बार भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है और उस पर राज्य का कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये का बकाया रोककर वित्तीय नाकाबंदी करने का आरोप लगाया है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा