केंद्र ने हिमाचल में आपदा राहत कोष के लिए 633 करोड़ रुपये और जारी किए :नड्डा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के राज्य आपदा राहत कोष के लिए 360 करोड़ रुपये की दो किस्तों के अलावा 633.75 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नड्डा ने एक बयान में कहा कि राज्य को अब तक दी गई कुल सहायता लगभग 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य में मानसून के दौरान ग्रामीण इलाकों में बह गई अथवा क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2,700 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान राज्य में जान-माल की भारी क्षति के मद्देनजर राज्य सरकार से किसी ज्ञापन की प्रतीक्षा किए बिना लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए 21 अगस्त को केंद्रीय स्तर पर एक अंतर-मंत्रालयी समूह का गठन किया गया था।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल के लिए राहत कोष जारी करने की त्वरित कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार हिमाचल प्रदेश को हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है और ईमानदारी से इस दिशा में प्रयास कर रही है।

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की