मेहुल चौकसी मामले में HC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र

By अंकित सिंह | Jul 02, 2019

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में केन्द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। दोनों ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक आदेश में मेहुल चोकसी का मेडिकल रिपोर्ट मांगा है। 

 

केन्द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मामले का उल्लेख किया है। मामले का उल्लेख सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने CJI पीठ के समक्ष किया। इससे पहले एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी की एंटीगुआ की नागरिकता को रद्द किया जाएगा। भारत से बड़े पैमाने पर राजनयिक दबाव के बाद एंटीगुआ ने भगोड़े मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी थी। 

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा