By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2021
उन्होंने कहा कि आपूर्ति की कड़ी को बनाए रखने के लिए टीके की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। सिंह ने कहा कि टीके की आपूर्ति में कमी की वजह से पिछले सप्ताह टीका लगाने वालों की संख्या में कमी आई और यह रोजाना 75 से 80 हजार के बीच रही। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब को बृहस्पतिवार को टीके की नयी खेप मिली और यह केवल तीन दिन के लिए ही पर्याप्त है जबकि मांग बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री ने एक मई के बाद केंद्र की ओर से मुहैया कराई जाने वाली टीके की खुराक पर ‘अस्पष्टता’ पर भी चिंता जताई। उन्होंने सवाल किया कि टीका उत्पादक विभिन्न राज्यों और निजी खरीददारों को इसकी आपूर्ति कैसे विनियमित करेंगे। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरह से 18 से 45 साल की आयु वालों के टीकाकरण की रणनीति सुझाने के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन किया है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ऑक्सीजन की मांग को न्यूनतम करने के सभी उपाए अपनाए हैं लेकिन केंद्र को सुनिश्चित करना चाहिए कि आवंटन के तहत दूसरे राज्यों के उत्पादक अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में यह नहीं हो रहा है। पंजाब में आपूर्ति हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से होती है और खबर है कि आपूर्ति बाधित की जा रही है।’’ रोजाना पांच हजार से अधिक मामलों और पिछले एक हफ्ते से 10 प्रतिशत संक्रमण दर को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि वह एम्स बठिंडा, और पंजाब के सैन्य अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए अतिरिक्त बिस्तर मुहैया कराने का निर्देश दें।