वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि बचपन से ही हर लड़की का टेडी से एक अलग लगाव होता है। किसी भी लड़की के कमरे में अलग−अलग साइज के टेडी देखने को बेहद आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि बड़े होते−होते भी लड़कियों का टेडी के प्रति यह लगाव कम नहीं होता। ऐसे में वह टेडी डे को सेलिब्रेट ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर टेडी डे के दिन कपल्स खासतौर पर लड़के अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट में देते हैं। लेकिन अगर आप हर साल टेडी देते हुए अब बोर हो गए हैं और इस बार एक यूनिक तरीके से टेडी डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इन आईडियाज का सहारा ले सकते हैं−
खुद को करें टेडी बियर की तरह डेसअप
आपने हर बार टेडी डे पर अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी दिया होगा, लेकिन इस बार आप खुद को ही टेडी की तरह डेसअप करें। जब आपका पार्टनर अपने सामने जीता−जागता इतना बड़ा टेडी देखेगा तो उसे बेहद खुशी होगी। इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ी मस्ती कर सकते हैं और खूब सारे गेम्स खेल सकते हैं। यकीन मानिए, अगर आप इस तरह टेडी डे को सेलिब्रेट करेंगे तो यह आपके जीवन का यादगार टेडी डे बन जाएगा।
टेडी का दें गुलदस्ता
वैसे तो टेडी डे पर कपल्स एक−दूसरे को बड़ा सा टेडी देते हैं। लेकिन अगर आप कुछ हटकर देना चाहते हैं तो ऐसे में पार्टनर को टेडी का गुलदस्ता दिया जा सकता है। आमतौर पर लोग एक−दूसरे को फूलों का गुलदस्ता देते हैं, जो कुछ ही समय में मुरझा जाता है। लेकिन टेडी से बना गुलदस्ता देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और आप इसे अपने कमरे में आसानी से सजा पाएंगे।
टेडी बियर चॉकलेट
टेडी डे पर हमेशा एक−दूसरे को टेडी देने का चलन है। लेकिन अगर आप चॉकलेट डे को अगले दिन टेडी डे पर भी सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ऐसे में टेडी बियर की शेप की चॉकलेट देना अच्छा आईडिया होगा। इस तरह आप अपने रिश्ते में क्यूटनेस व मिठास दोनों को एक साथ शामिल कर पाएंगे।
दें क्यूट टेडी पेंडेंट
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा दिया गया उपहार हमेशा आपके पार्टनर के दिल के करीब रहे तो ऐसे में आप अपने पार्टनर को क्यूट टेडी पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के पेंडेंट को आपकी पार्टनर बेहद आसानी से पहन सकती है और इससे वह हमेशा आपके ही ख्यालों में खोई रहेंगी।
मिताली जैन