First Anniversary: इन रोमांटिक तरीकों से मनाएं शादी की पहली सालगिराह का जश्न, सालों तक यादें रहेंगी ताजा

By एकता | May 01, 2022

शादी दो लोगों की जिंदगी का खूबसूरत पड़ाव है। हर कोई अपनी शादी की पहली सालगिराह को ख़ास और यादगार बनाना चाहता है। पर ज्यादातर लोग इस बात को लेकर कुछ ज्यादा ही कंफ्यूज रहते हैं कि इस स्पेशल दिन पर वह ऐसा क्या करें जिससे उनके पार्टनर को खुशी मिले। अगर आप भी अपनी पहली सालगिराह को खास बनाने को लेकर कंफ्यूज हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे जिनकी मदद से आप अपनी शादी की पहली सालगिराह को ख़ास और यादगार बना पाएंगे।


- शादी की पहली सालगिराह की शुरुआत आप अपने पार्टनर को प्यारभरा एक नोट लिखकर देकर कर सकते हैं। इससे आपकी और आपके पार्टनर की दिन की शुरुआत अच्छी होगी और आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: घर बैठे न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने विकसित किया ऐप


- शादी की पहली सालगिराह पर आप बाहर जाकर डिनर कर सकते हैं या फिर घर पर ही एक रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं। अगर आप घर पर डिनर कर रहे हैं तो दोनों मिलकर खाना बनायें।


- शादी की पहली सालगिराह की रात को कुछ रोमांटिक करना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ मूवी देखने बाहर जा सकते हैं। बाहर जाने का समय नहीं है तो कोई रोमांटिक या आपके पार्टनर की पसंदीदा मूवी को घर पर ही बैठकर देखें।

 

इसे भी पढ़ें: आपकी ये बुरी आदतें खराब कर देंगी आपकी शादीशुदा जिंदगी, आज ही करें सुधार


- शादी की पहली सालगिराह पर आप एक छोटा सा सेकंड हनीमून प्लान कर सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ थोड़ा रोमांटिक समय बिताएंगे तो उनको और आपको दोनों को अच्छा लगेगा।


- शादी की पहली सालगिराह पर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं। कोई ऐसा गिफ्ट दें जो उनकी पसंद का हो और वह उसे हमेशा अपने पास रख सकें।

 

इसे भी पढ़ें: क्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा संबंध बनाने की जरूरत होती है? जानिए सच


- शादी की पहली सालगिराह पर अगर आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली है तो आप हर घंटे अपने पार्टनर को मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। इससे आपको और आपके पार्टनर को अकेला महसूस नहीं होगा।


- शादी की पहली सालगिराह पर आप अपनी शादी से लेकर आजतक की साथ बिताई यादों को एक साथ बैठकर याद कर सकते हैं। गुजरे समय की यादें आपको अच्छा महसूस करवाएंगी।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा