सत्येंद्र जैन पर कसेगा CBI का शिकंजा, महाठग सुकेश से उगाही केस में गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

By अभिनय आकाश | Mar 29, 2024

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित तौर पर ठग सुकेश चन्द्रशेखर से "प्रोटेक्शन मनी" के रूप में ₹10 करोड़ की उगाही करने के आरोप में जेल में बंद आप नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ से जबरन वसूली रैकेट चलाने और हाई-प्रोफाइल कैदियों से सुरक्षा राशि की मांग करने का आरोप लगाया गया था। यह घटनाक्रम तब हुआ जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में ईडी की हिरासत में हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi BJP चुनाव कार्यालय का विजयश्री पूजन के साथ हुआ उद्घाटन

इस साल की शुरुआत में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी थी। जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए एलजी की मंजूरी मांगने वाले एक पत्र में सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लिखा था कि जैन पर तिहाड़ जेल से एक हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था और उसे सक्षम बनाने के लिए चंद्रशेखर से "संरक्षण राशि" के रूप में ₹10 करोड़ की मांग की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: रामलीला मैदान में 31 मार्च को दिखेगी विपक्षी एकजुटता, रैली की मिली इजाजत, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

आरोप उस ठग द्वारा लगाए गए थे, जिसने कहा था कि जैन ने 2018-21 के दौरान व्यक्तिगत रूप से या अपने सहयोगियों के माध्यम से विभिन्न किश्तों में धन की उगाही की - ताकि वह (सुकेश) दिल्ली की विभिन्न जेलों - तिहाड़, रोहिणी और मंडोली में आराम से रह सके। 

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका