CBI ने AirAsia के निदेशक आर वेंकटरमन को पूछताछ के लिए बुलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकार से अंतराष्ट्रीय परिचालन मंजूरी लेने के प्रयासों में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में एयर एशिया इंडिया के निदेशक आर रामचन्द्रन वेंकटरमन को पूछताछ के लिए तीन जुलाई को बुलाया है।

सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने हाल में एयरलाइन्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक महेन्द्र से पूछताछ की थी। इस तरह के आरोप है कि कंपनी के आरोपी प्रमोटरों और निदेशक मंडल एयरएशिया इंडिया के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी लाने और कंपनी के अनुरूप विमानन नीतियों में परिवर्तन के लिए बिचौलियों के माध्यम से कथित रूप से अज्ञात सरकारी अधिकारियों के साथ आपराधिक षडयंत्र में शामिल हुए।

सीबीआई ने कहा ,‘‘ इस तरह के आरोप थे कि एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) और एफडीआई मानदंडों का उल्लंघन किया गया था। एजेंसी ने आरोप लगाया कि बिचौलियों को पैसा दिया गया था जिसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय निर्धारित विमान परिवहन सेवाओं के परिचालन के लिए मंजूरी हासिल करने के वास्ते अज्ञात सरकारी नौकरों और अन्यों को रिश्वत देने के रूप में किया जाना था।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार