कोलकाता। सीबीआई ने पूर्व कुलपति द्वारा की गयी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आज शांति निकेतन में प्रतिष्ठित विश्व भारती विश्वविद्यालय में तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आज सुबह सात स्थानों पर तलाशी शुरू हुई। इस संबंध में केंद्र सरकार से मिली सूचना के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद ऐसा किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस बात के आरोप हैं कि पूर्व कुलपति के कार्यकाल के दौरान नियुक्ति प्रक्रिया में यूजीसी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। विश्वविद्यालय की स्थापना गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी।