Delhi excise policy case: अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

By अंकित सिंह | Jun 26, 2024

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इसके पहले आज ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था। केंद्रीय एजेंसी ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए अदालत से केजरीवाल को पांच दिन के लिए उसकी हिरासत में भेजने का भी अनुरोध किया था। हालांकि, सीबीआई को तीन दिन की हिरासत मिली है। केजरीवाल ने अदालत के समक्ष दावा किया कि वह इस मामले में निर्दोष हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पति केजरीवाल की CBI गिरफ्तारी पर बोलीं सुनीता, कानून नहीं तानाशाही है, ये इमरजेंसी है


आम आदमी पार्टी (आप) ने सीबीआई की कार्रवाई की तीखी आलोचना की है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर केजरीवाल के खिलाफ फर्जी मामला बनाने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा, "पूरा देश इसे देख सकता है और अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुटता से खड़ा है।" 21 मार्च को ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को 20 जून को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी थी। हालांकि, ईडी ने इस फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिसने बाद में 21 जून को जमानत पर रोक लगा दी और 25 जून के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। इसके बाद केजरीवाल की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने तत्काल निर्णय जारी करने के बजाय उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करने की सलाह दी।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल