शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, सिसोदिया का नाम नहीं, AAP बोली- सत्यमेव जयते

By अंकित सिंह | Nov 25, 2022

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। आज सीबीआई की ओर से एक चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। सीबीआई की चार्जशीट में विजय नायक, अभिषेक और पांच अन्य लोगों के नाम है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है। मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत बताई है। आम आदमी पार्टी ने साफ तौर पर कहा है सत्यमेव जयते। 


आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इतिहास में यहां पहली बार हो रहा है कि जिसे नंबर वन आरोपी बनाया गया उसका नाम चार्जशीट में नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने गरीब के बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनाया, उस व्यक्ति को भाजपा ने 6 महीने तक गालियां दी है। यह दिल्ली के लोगों की जीत है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स