Samajwadi Party उम्मीदवार Dharmendra Yadav के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का है आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2024

आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) शैलेंद्र लाल ने रविवार को बताया कि गत 22 मार्च को मेंहनगर क्षेत्र में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का काफिला गुजरा था, जिसमें अनुमति से अधिक गाड़ियां शामिल थीं।


उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद कोई भी प्रत्याशी अपने काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां लेकर नहीं चल सकता, जबकि धर्मेंद्र यादव की काफिले में 42 गाड़ियां थीं। लाल ने बताया कि इसी आधार पर मेंहनगर थाने में धर्मेंद्र यादव तथा 42 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Germany, Pakistan-Bangladesh Relation, Russia-Ukraine War और US-China से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

LG ने दिए जांच के आदेश तो भड़के केजरीवाल, कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को बंद कर देगी

Prabhasakshi Exclusive: Ukraine का NATO में शामिल होने का सपना क्या कभी पूरा हो पायेगा?

Glowing Skin: चेहरे का निखार बढ़ाने में बेहद असरदार है नारियल तेल, ड्राई स्किन भी करेगी ग्लो