By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024
कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र पर पांचवीं कक्षा की चार छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पहाड़पुर कोडन थाना क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षा मित्र राजेश कुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह पढ़ाते समय बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा विवेचना के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।