महाराणा प्रताप जयंती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर 45 के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2022

अलीगढ़ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने और इस दौरान हथियार प्रदर्शन के आरोप में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आयोजक महाराणा प्रताप युवा संगठन ने मंगलवार को इस जुलूस का आयोजन किया था, जिसमें खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन किया गया और तेज आवाज में डीजे पर गाने बजाए गए। पुलिस ने बताया कि आयोजकों पर एक संवेदनशील इलाके से निर्धारित मार्ग का उल्लंघन कर शोभायात्रा निकालने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर दिखा Munawar Faruqui का रोमांटिक अंदाज, बाहों में बाहें डालकर किस करते आये नजर

पुलिस के अनुसार, इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी तब हुई जब जुलूस के दौरान बजने वाले गीतों का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि जिन 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें से 20 लोग नामजद हैं। गौरतलब है कि मेवाड़ के योद्धा राजा के साहस और पराक्रम की स्मृति में मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई।

प्रमुख खबरें

संसद भवन के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की हालत अब भी नाजुक : पुलिस

India-US relation के सबसे बड़े चैंपियन, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इस अंदाज में दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

Shani Pradosh Vrat: कल रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत, इस दिन इन चीजों के दान करने से प्रसन्न होंगे महादेव और शनिदेव

2025 में कांग्रेस की क्या होगी प्राथमिकता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को बता दिया