पाक में नमाज के लिये 400 लोगों को जुटाने पर मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

इस्लामाबाद। कोरोना वायरस के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तान में जुमे की नमाज के लिए करीब 400 लोगों की भीड़ जुटाने पर पुलिस ने यहां एक प्रमुख मस्जिद के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पाकिस्तान में इस खतरनाक वायरस के कारण 2800 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 40 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ‘डान’ अखबार के मुताबिक सरकारी आदेश के उल्लंघन और जुमे की नमाज के लिये लोगों की भीड़ मस्जिद में जुटाने को लेकर लाल मस्जिद के पूर्व मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: काबुल में गुरुद्वारा हमले का सरगना पाकिस्तानी ISIS आतंकी हुआ गिरफ्तार

खबर में रविवार को कहा गया कि मस्जिद में करीब 400 लोग जुटे थे। इसमें बताया गया कि मस्जिद के आसपास तैनात पुलिस अधिकारियों ने मौलवी को नमाज के लिये भीड़ जुटाने और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर पाबंदी के बारे में जानकारी दी लेकिन उसने इनकी अनदेखी की। इसमें कहा गया कि अजीज पर लोगों में भय फैलाने और उन्हें सरकार के खिलाफ भड़काने का भी आरोप है। यह मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया था हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े

ऐसे ही एक मामले में सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर एक ‘खतीब’ (धार्मिक उपदेशक) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि ‘खतीब’ और उसके दो सहयोगियों ने यहां बिलाल मस्जिद पर जुमे की नमाज के लिये 200 लोगों को इकट्ठा किया था। उन्होंने कहा कि दो सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। राजधानी प्रशासन ने पुलिस से मस्जिदों से जुड़े उन लोगों के आंकड़े जुटाने को कहा है जो नमाज में भीड़ न जुटाने के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मार्च के अंत में घोषित किये गए प्रतिबंध के बाद से इसके उल्लंघन को लेकर इस्लामाबाद में अब तक कुल 121 मामले दर्ज किये गए हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, कर्ज की तीसरी किस्त जारी करने में IMF कर सकता है विलम्ब

पुलिस ने कहा कि सामाजिक और सार्वजनिक तौर पर इकट्ठे होने, दो पहिया वाहन पर पीछे सवारी बैठाने, यात्री वाहन चलाने और आवश्यक सामान की जमाखोरी समेत विभिन्न प्रतिबंधित गतिविधियों के उल्लंघन पर करीब 424 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये पाबंदियां कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये लगाई गई हैं।

 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा