जीएसटी से पहले कपड़ों से लेकर कारों तक कंपनियां दे रही भारी छूट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

नयी दिल्ली। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के एक जुलाई से लागू होने की पूरी संभावना को देखते हुए कंपनियां अपने पुराने माल को निपटाने के लिए ग्राहकों को भारी छूट की पेशकश कर रही हैं। जहां परिधान कंपनियां अपने पुराने माल को ठिकाने लगा रही हैं वहीं कार बनाने वाली कंपनियां 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। 

लिवाइस, रीबॉक और वुडलैंड इस समय अपने उत्पादों पर भारी छूट दे रही हैं। वुडलैंड वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह ने कहा कि खुदरा विक्रेता ज्यादा मात्रा में पुराने माल को अपने पास नहीं रखना चाहते क्योंकि नयी कर प्रणाली में उनका माजर्नि बदलने की संभावना है। कोई भी ब्रांड एक जुलाई से पहले अपना पूरा पुराना माल नहीं बेच सकती लेकिन हम अधिक से अधिक माल बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं