By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2024
मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान कल्लू (38) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी बब्लू सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि चार लोग (दो मृतक और दो घायल) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया।