Prabhasakshi's NewsRoom । Captain की नई सियासी पिच तैयार, शिवराज का प्रियंका पर पलटवार

By अंकित सिंह | Oct 20, 2021

भ्रष्टाचार पर कितना हुआ प्रहार, यह अब भी सवाल बना हुआ है। लेकिन बात यह भी है कि आज के समय में लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। भ्रष्टाचार पर प्रहार का प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है। इसके बारे में हम आपको बताएंगे। लेकिन साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि पूर्वांचल को आखिर प्रधानमंत्री की ओर से कौन सा बड़ा तोहफा दिया गया है? पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की नई पारी शुरू होने वाली है जहां भाजपा भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। इसके बारे में भी आपको बताएंगे। 

 

PM मोदी का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।

 

भ्रष्टाचार पर हुआ प्रहार

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त सम्मेलन में को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानममंत्री ने कहा कि आज हम भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आने वाले 25 वर्ष, यानि इस अमृतकाल में आत्मनिर्भर भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि की तरफ देश बढ़ रहा है। आज हम गुड गवर्नेंस- प्रो पीपल, प्रोएक्टिव गवर्नेंस को सशक्त करने में जुटे हैं। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार-करप्शन, छोटा हो या बड़ा, वो किसी ना किसी का हक छीनता है। आज देश को ये विश्वास हुआ है कि बिना कुछ लेन-देन के, बिना बिचौलियों के भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। और आज देश को ये भी विश्वास हुआ है कि देश को धोखा देने वाले, गरीब को लूटने वाले, कितने भी ताकतवर क्यों ना हो, देश और दुनिया में कहीं भी हों, अब उन पर रहम नहीं किया जाता, सरकार उनको छोड़ती नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार को लेकर पहले की सरकारों पर बरसे मोदी, कहा- आज बिना बिचौलियों के भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा

 

Captain की नई सियासी पिच

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अब तक वरिष्ठ नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी नई राजनीतिक दल का गठन करेंगे। इतना ही नहीं, अगर किसान आंदोलन का समाधान किसानों के पक्ष में होता है तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन से परहेज नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि वह पंजाब के भविष्य को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन करूंगा ताकि पंजाब और उसके लोगों साथ ही साथ पिछले 1 साल से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे किसानों के हितों के लिए काम कर सकूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित बनाए जाने तक चैन की सांस नहीं लूंगा।

 

शिवराज का प्रियंका पर पलटवार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा 2022 के उत्तर प्रदेश चुनावों में 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की। इसी के बारे में पूछे जाने पर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके पास पहले से ही राज्य में 50 प्रतिशत आरक्षण है। शिवराज सिंह चौहान ने मीडियाकर्मियों से कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा, लेकिन हमारे यहां 50 प्रतिशत (चुनाव टिकटों में आरक्षण) है। चार उपचुनावों में, हमारे पास दो महिला उम्मीदवार हैं, बीजेपी यहां जीतेगी।"

 

इसे भी पढ़ें: कुशीनगर एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- सबके साथ और प्रयास से हो रहा देश का विकास

 

जावेद अख्तर का पलटवार

बॉलीवुड हस्तियों पर हाल ही में छापे के बीच, गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि यह वह कीमत है जो फिल्म उद्योग को हाई प्रोफाइल होने के लिए चुकानी पड़ती है। तंज भरे लहजे में उन्होंने कहा कि मैंने एक बंदरगाह पर 1 बिलियन डॉलर की कोकीन की बरामदगी पर कोई headline नहीं देखा है, लेकिन 1.30 लाख के चरस या गांजा की बरामदगी राष्ट्रीय समाचार बन गई है। यह वह कीमत है जो फिल्म उद्योग को हाई प्रोफाइल होने के लिए चुकानी पड़ती है। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा