निज्जर विवाद के बीच कनाडा ने भारत में होने वाले P20 समिट का किया बहिष्कार, नहीं आएंगी सीनेट स्पीकर

By अभिनय आकाश | Oct 12, 2023

भारत द्वारा नई दिल्ली में आयोजित जी20 कार्यक्रम से पहले कनाडा के सीनेट के स्पीकर समूह 20 के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव उच्च बना हुआ है। खबर सामने आई है कि कनाडा की सीनेट के अध्यक्ष रेमोंडे गैगने इस शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में शामिल नहीं होंगे। कनाडा के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आगामी जी20 कार्यक्रम के लिए उनकी अनुपस्थिति के बारे में सूचित किया, और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: G20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद क्या होगा P20 शिखर सम्मेलन का एजेंडा? लोकसभा अध्यक्ष ने दी पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) का उद्घाटन करेंगे। पहले खबर आई थी कि पी20 शिखर सम्मेलन में कनाडा का प्रतिनिधित्व सीनेट के अध्यक्ष रेमोंडे गैग्ने करेंगी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा जून में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों को शामिल करने के बाद कनाडा के साथ भारत के संबंध गंभीर तनाव में आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Canada के हालात पर इंडो-कैनेडियन समुदाय ने कहा- खालिस्तान विचारधारा को पनपने दिया गया

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 350 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है जिसमें 50 संसद सदस्य, 14 महासचिव, 26 उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय संसदीय संघ के अध्यक्ष और पैन-अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष की भागीदारी होगी। 9वें पी20 का मुख्य विषय 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' प्रस्तावित है। पी20 प्रतिनिधियों को नए संसद भवन के दौरे पर भी ले जाया जाएगा, जिसके बाद एक सांस्कृतिक शाम और स्पीकर द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।


प्रमुख खबरें

फेमस YouTuber को डिजिटल अरेस्ट स्कैम में करीब 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया

सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा देशः Yogi Adityanath

Karnataka सरकार अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: Siddaramaiah