क्या BTech के छात्र, डिजाइनिंग में करियार बना सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 23, 2024

करियर से संबंधित कई सवाल मन आते-रहते हैं। अगर आप भी अपना करियर इंजीनियर के स्टूडेंट से शुरु किया है और आप इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र हैं और आपका भी मन डिजाइनिंग फील्ड से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। आइए आपको बताते इस बारे में विस्तार से।

 

बीटेक छात्र डिजाइनिंग से मास्टर्स कर सकते हैं क्या?

 

अगर आप भी बीटेक छात्र हैं और डिजाइनिंग से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो इसका जवाब हैं हां, आप डिजाइनिंग से मास्टर्स कर सकते हैं। डिजाइन के कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।  मास्टर्स एग्जाम के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम यानी प्रवेश परीक्षा देना होगा। आपको NID entrance test, UCEED, SEED, NIFT, GATE जैसे प्रवेश परीक्षा देने होंगे।


प्रमुख खबरें

Israel Big Attack On Lebanon: इजरायल की भीषण बमबारी से दहला मुस्लिम देश, 182 लोगों की मौत

हमारी सरकार के दोबारा आने की गारंटी नहीं, लेकिन..., नितिन गडकरी ने ऐसा क्या कहा, जो सभी हंस पड़े

Badlapur Case: बदलापुर रेप के आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीन की फायरिंग, फिर जो हुआ...

कानपुर टेस्ट से बाहर हो सकता है बांग्लादेश का स्टार क्रिकेटर, फिटनेस के कारण खेलने पर सस्पेंस