By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025
दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले कैफे मालिक पुनीत खुराना के परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक टीम खुराना के घर जाएगी तथा उनके मित्रों और ससुराल वालों से भी मुलाकात करेगी। पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि खुराना ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन में 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था।
वीडियो की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पुनीत कह रहा है कि वह तनाव में था और उसने इसके कारण भी बताए हैं। एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
सूत्र ने बताया, मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। टीमें उनकी पत्नी, ससुराल वालों और दोस्तों से पूछताछ करेंगी। खुराना ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे।