CAA को एक और ‘विभाजन’ के लिए लागू किया गया : Mehbooba Mufti

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2024

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को लागू करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदू महासभा के ‘दो राष्ट्र’ सिद्धांत की अवधारणा पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में इस मामले के लंबित रहने के बावजूद सीएए को लागू करना सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। 


उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विभाजन के 77 साल बाद भाजपा अब भी हिंदू महासभा के ‘दो राष्ट्र’ सिद्धांत की अवधारणा से जुड़ी हुई है। अपने एजेंडे को बढ़ाने के लिए उन्होंने सीएए को लागू किया ताकि हमारे लोगों के बीच एक और विभाजन किया जा सके।’’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता यूसुफ तारिगामी ने आरोप लगाया कि सीएए का लागू किया जाना संविधान की आधारभूत संरचना के खिलाफ है। 


उन्होंने कहा कि संविधान का आधार और भारत की नागरिकता की कसौटी किसी व्यक्ति के धर्म और पंथ से परे है, लेकिन सीएए को लागू करके इस आधार का सरासर उल्लंघन किया गया है। तारिगामी ने कहा कि सीएए को लागू करना सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है जिससे अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रमुख खबरें

Sambhal Shahi Jama Masjid में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा कड़ी, सपा सांसद बर्क बोले- मस्जिद को हर हाल में बचाएंगे

गोवा के पास भारतीय नौसेना की पनडुब्बी मछली पकड़ने वाली नौका से टकराई, 2 मछुआरे अभी भी लापता

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

Travel Tips: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश की ये ऑफबीट जगहें, परिवार के साथ बिता आएं सुकून के कुछ पल