कर्नाटक में विधान परिषद की एक सीट पर 15 मार्च को होगा उपचुनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2021

बेंगलुरु।  निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष रहे एसएल धर्मेगौड़ा के निधन से खाली हुई सीट पर 15 मार्च को उपचुनाव कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक, उपचुनाव की अधिसूचना 25 फरवरी को जारी की जाएगी और नामांकन भरने की आखिरी तारीख चार मार्च होगी जबकि आठ मार्च तक नाम वपस लिए जा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीन लगाने में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

आयोग ने बताया कि विधान परिषद की इस सीट के लिए विधायक 15 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कर सकेंगे और उसी दिन मतों की गिनती होगी। निर्वाचान आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 18 मार्च से पहले संपन्न हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि जनता दल (सेकुलर) के विधान पार्षद धर्मेगौड़ा का शव 29 दिसंबर की सुबह कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु जिले में रेल पटरी के पास मिला था। पुलिस का दावा है कि उन्होंने आत्महत्या की है।

प्रमुख खबरें

Ratnagiri Assembly Election: क्या रत्नागिरी सीट से फिर जीत का चौका लगाएंगे उदय या उद्धव सेना बदलेगी समीकरण

Digras Assembly Election: दिग्रस विधानसभा सीट पर शिवसेना और कांग्रेस में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर