चाइनीज मांझा बेचने वालों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, CM के आदेश पर हुई कार्यवाही

By सुयश भट्ट | Jan 18, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में चाइनीज मांझे के कारण एक युवती की जान चली गई थी। 20 साल की युवती स्कूटी से जा रही थी,तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। जिसके कारण उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में इन माझों को बेचने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने पुलिस और प्रशासन को इस मालमे में कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उज्जैन पुलिस और निगम की टीम ने सबसे पहले चाइना डोर बेचने वाले अब्दुल वहाब उर्फ चुलबुल का अवैध निर्माण तोड़ा है।

इसे भी पढ़ें:भारत में 230 दिन में Covid-19 के सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज 

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यवाही के लिए कहा था। जिसके बाद उज्जैन पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर तोपखाना के उन व्यापारियों की लिस्ट तैयार की जहां से चाइना डोर जब्त की गई थी। सबसे पहले रविवार दोपहर में पुलिस चुलबुल पतंग सेंटर के संचालक अब्दुल वहाब के घर पहुंची। यहां नगर निगम की टीम ने उसके मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया।

जिसकी जानकारी देते हुए सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि पूर्व में भी गुंडा माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जिला पुलिस करती आई हैं। इसलिए चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध भी अब उनके अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाही शुरू की गई है। थाना कोतवाली, महाकाल, निलगंगा और खाराकुंवा क्षेत्र ने चाइना डोर जब्ती की कार्रवाही की गई है। जिनके अवैध निर्माण है उन्हे तोड़ा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:India Coronavirus Case | भारत में 24 घंटे में 2,38,018 नए मामले, 310 लोगों की गयी जान  

सीएसपी ने ये भी कहा कि पुलिस ने अब्दुल जब्बार, रितिक जाधव और विजय भावसार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला भी दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों से चाइनीज मांझे भी जब्त किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video