अयोध्या। रामनगरी में बन रहे भव्य राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को एक नई पहचान मिले, इसके लिये प्रदेश की योगी सरकार विकास ने विकास की तमाम योजनाएं शुरू की हैं, ऐसे में नजूल की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान भी शुरू हो चुका है, इसीक्रम में जिला प्रशासन ने रामजन्मभूमि से सटी नजूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
राममंदिर निर्माण को लेकर पांच अगस्त को हुये भूमि पूजन के बाद से अयोध्या की सुरक्षा, पर्यटन को ध्यान में रखते हुये सरकार ने विकास का खांका खींचा। ऐसे में रामजन्मभूमि परिसर से सटे 11000 वर्ग में फैली नजूल की जमीन पर 11 परिवारों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ताकि उस भूमि का उपयोग पर्यटन कंट्रोल रूम बनाया जा सके। राममंदिर राममंदिर निर्माण के साथ अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं मिले, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।
अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर से सटे नजूल की भूमि पर बने मकानों के ध्वस्तीकरण के लिये जिला प्रशासन ने अभियान चला कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से आहत लोगों ने सरकार न्याय की गुहार लगाई है।