फिलिपीन में तेज भूकंप से इमारतें क्षतिग्रस्त: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

मनीला। फिलिपीन में आज तेज भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा दो लोग घायल हो गए। सुनामी की चेतावनी के बाद घबराए हुए लोग तट छोड़ कर भाग गए। अमेरिकी अधिकारियों ने भूकंप आने के बाद दक्षिणी क्षेत्र के मिंडानाओ और इंडोनेशिया में सुनामी की चेतावनी दी थी लेकिन इस चेतावानी को दो घंटे से कम समय में बाद ही हटा लिया गया।

 

क्षेत्र में भूकंप आने के बाद लोग अपने बेडों पर ही हिल गए और घर से निकलकर सड़कों पर आ गए। भूकंप से एक अस्पताल, दो सरकारी इमारतों, एक बंदरगाह को क्षति पहुंची है साथ ही एक घर गिर गया। जनरल सांतोस शहर में नगरीय सुरक्षा कार्यालय में भूकंप के समय काम करनेवाले कर्मचारी एड्रियन मोरालास ने बताया कि धरती हिलने लगी और इसके बाद बिजली चली गई। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूंकप का केंद्र मिंडनाओ की 41 किलोमीटर की गहराई पर था। वोलकैनो एंव सिसमोलॉजी संस्थान के प्रमुख रेनाटो सोलिडियम ने एबीएस-सीबीएन टेलीविजन पर कहा, ‘‘हम इस भूकंप से ज्यादा क्षति की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि मिंडनाओ तटीय शहर के ग्लान और मालापटन में बचाव कार्य के दौरान दो लोग घायल हो गए।

 

प्रमुख खबरें

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार