दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2024

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री आतिशी द्वारा बजट को अंतिम रुप देने में देरी का हवाला दिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया और बजट को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय के पास भेज दिया गया। सत्र विस्तार संबंधी प्रस्ताव को विधानसभा ने मंजूरी दे दी। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने देरी के कारणों पर सवाल उठाया। 


आतिशी ने सदन में कहा कुछ कारणों से बजट को अंतिम रूप देने में कुछ देरी हो गई है। हमें कल दिल्ली के उपराज्यपाल से बजट के लिए मंजूरी मिली। इसे आज गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा गया है। गृह मंत्रालय से मंजूरी और राष्ट्रपति की सहमति में कम से कम 10-15 दिन लगेंगे।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारे लिए 25 फरवरी से पहले बजट पेश करना संभव नहीं है। मैं अनुरोध करती हूं कि बजट सत्र को मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिया जाए। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP के नंद किशोर यादव निर्विरोध बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए


भाजपा विधायकों ने देरी पर सवाल उठाए, जिसके जवाब में आतिशी ने कहा, यह देरी हमारी ओर से हुई है। हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी को शुरू हुआ था और इसका समापन 21 फरवरी को नियत था।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के किसानों से मिले शिवराज सिंह चौहान, AAP सरकार पर जमकर साधा निशाना

Jan Gan Man: देशी-विदेशी NGOs करते हैं आतंक के आरोपी मुस्लिमों का समर्थन, NIA Court के जज की टिप्पणी से हुआ बड़ा खुलासा

भारत करेगा बहुत बड़े जेवलिन थ्रो इवेंट की मेजबानी, नीरज चोपड़ा मचाएंगे धमाल

महाकुंभ के स्नान के लिेए संगम नगरी प्रयागराज जा रहे हैं, तो इन जगहों पर घूमकर आएं, ट्रिप रहेगी मजेदार