Budget Session| निर्मला सीतारमण आज नया आयकर विधेयक पेश करेंगी

By रितिका कमठान | Feb 13, 2025

संसद के बजट सत्र की पहली बैठक गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के स्थगन प्रस्ताव और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट के बाद बढ़े नाटकीय घटनाक्रम के बीच संपन्न होगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित एजेंडे के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को आयकर विधेयक, 2025 पेश करेंगी।

 

गुरु रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी को एक दिन के अवकाश के बाद, गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की बैठक हो रही है। बता दें कि कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुजरात में खावड़ा अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिए "राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल" में छूट पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव पेश करने का नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद ने सैन्य आपत्तियों को दरकिनार करते हुए अडानी समूह को परियोजना देने की प्रक्रिया और पारदर्शिता पर चर्चा की मांग की।

 

इस बीच, सरकार ने आयकर से संबंधित कानून को समेकित करने और संशोधित करने के लिए एक विधेयक को गुरुवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट भी गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत करने के लिए सूचीबद्ध की गई है।

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर