By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2021
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पेश आम बजट को सर्वस्पर्शी बताया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के साथ ही पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था और किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर विश्वास जताया कि यह बजट भारत को कोविड संक्रमण के बाद के अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक परिदर्श्य में मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के दौरान ही भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है। इस बजट में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 64,180 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लायी गई है, जिससे गांव-गांव तक स्वास्थ्य ढांचा व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी। शाह ने कहा कि पहले दिन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए...लागत से डेढ़ गुना एमएसपी सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है। मोदी सरकार ने देश के किसानों को सुलभ ऋण प्रदान करने के लिए इस वर्ष के बजट में उनके लिए 16.5 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है।’’
उन्होंने कहा कि ये फैसले किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने के लिए भारत के उद्योग जगत के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए शाह ने कहा कि आर्थिक सुधारीकरण की दिशा में इस बजट में पूंजीगत निवेश के लिए 5.5 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जिससे उद्योगों को मजबूती मिलेगी।