By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है और इसे विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला तथा हर वर्ग को राहत पहुँचाने वाला करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है और किसानों की आय दोगुनी करने वाला है। लेकिन कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया है। पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री का ढाई घंटे से ज्यादा लंबा भाषण था, शायद यह सबसे लंबा बजट था, मगर उसमें कुछ था नहीं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की उम्मीद छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में रोजगार सृजन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह वह बजट नहीं था जिसके लिए 2019 में लोगों ने भाजपा को वोट दिया था।
इसे भी पढ़ें: किसानों की आय दोगुनी करने में कितनी कामयाब होगी 16 सूत्री कार्य योजना ?
प्रभासाक्षी ने देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों के विचार जाने कि आखिर क्या है बजट के बारे में उनकी राय। पेश है प्रभासाक्षी के खास कार्यक्रम चाय पर समीक्षा में बजट का सबसे सटीक विश्लेषण।