Btech CSE या कंप्यूटर कम्यूनिकेशन, कौन-सा कोर्स सबसे बेहतर, जानें किसमें सैलरी ज्यादा है?

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 14, 2024

यदि आप भी 12वीं पास कर चुके हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है।  अगर आप भी इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। कई बार हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि बीटेक कोर्स में एडमिशन किस ब्रांच में लेना चाहिए। अगर आप भी इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं लेकिन आप कंफ्यूज है कि 12वीं के बाद बीटेक कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर कम्यूनिकेशन में कौन-सा कोर्स करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं।

बीटेक कंप्यूटर साइंस

12वीं के बाद ज्यादातर छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स करते हैं। इसकी डिमांड में भी सबसे ज्यादा है। इस कोर्स को करने के बाद आप डेटा एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर जैसे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

बीटेक कंप्यूटर कम्यूनिकेशन

दरअसल, इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर कम्यूनिकेशन कोर्स कराया जाता है। जिसमें आपको कॉलेज की तरफ से बढ़िया प्लेसमेंट मिल सकती है। वहीं, आप बीटेक कंप्यूटर कम्यूनिकेशन के बाद Computer hardware engineer, सिस्टम एनालिस्ट, नेटवर्क इंजीनियर जैसे पदों पर नौकरी मिलती है।

कमाई किसमें ज्यादा है

अभी की बात करें तो कंप्यूटर के क्षेत्र में इंजीनियरिंग करने के बाद शुरुआत में 5 से 7 लाख के पैकेज पर नौकरी मिल सकती है।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल