By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021
पटना। बिहार में बसपा के एकमात्र विधायक शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। वहीं, एक निर्दलीय विधायक ने भी नीतीश सरकार को अपना पूर्ण समर्थन जताया। चैनपुर से बसपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले जामा खान ने जद (यू) का दामन थाम लिया। दूसरी ओर, पिछले साल नवंबर में राज्य में गठित राजग सरकार को समर्थन देते आए चकई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी नीतीश सरकार के बाकी बचे पूरे कार्यकाल के लिए अपना समर्थन जारी रखने की घोषणा की।
बसपा विधायक के शामिल होने के बाद विधानसभा में जद (यू) का संख्या बल बढ़कर 44 हो गया। इस तरह की अटकलें जताई जा रही हैं कि खान और सिंह दोनों को ही आने वाले समय में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनाया जा सकता है।