By अंकित सिंह | Apr 16, 2019
फतेहपुर सीकरी से बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है। गुड्डू पंडित ने राज बब्बर के समर्थकों से कहा कि तुमको और तुम्हारे नचनिया नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पिटेंगे। गुड्डू ने कहा, "सुन लो राजबब्बर के कुत्तों, तुमको और तुम्हारे नचनिया नेता को दौड़ा-दौड़ा के जूतों से मारुंगा जो झूठ फैलाया समाज में। जहां मिलेगा, मां गंगा की सौगंघ तुझे जूतों से मारूंगा, तुझे और तेरे दलाल को।"
गुड्डू पंडित के बयान पर पलटवार करते हुए राज बब्बर ने कहा कि उनके माता-पिता ने उनको नसीहत दी होगी, वो उन तक नहीं पहुंची तो राज बब्बर की क्या औकात की उनको कहा? बता दें कि देश में आम चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।