By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2024
जैसलमेर । भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को कथित तौर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बबलीयानवाला चौकी पर तैनात मुकंदा डेका (57) ने बीएसएफ चौकी परिसर में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और जांच के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने बताया कि जब अन्य जवान बीएसएफ चौकी परिसर में निकले तो उन्होंने डेका को एक पेड़ से लटका हुआ देखा।
पुलिस ने बताया कि कि बबलीयानवाला चौकी जैसलमेर से लगभग 140 किमी दूर स्थित है। पुलिस के मुताबिक, मृतक जवान असम का रहने वाला था और बीएसएफ में कांस्टेबल के रूप में बबलीयानवाला चौकी पर तैनात था। बीएसएफ अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद तनोट थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रामगढ अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृत जवान के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस के मुताबिक, वह हाल में छुट्टी से लौटे थे।