By अभिनय आकाश | Jul 02, 2024
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अबोहर सेक्टर में सीमा चौकी सादकी के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। 1-2 जुलाई की दरमियानी रात के दौरान संदिग्ध हरकत देखने पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ गार्ड ने घुसपैठिए को चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, घुसपैठिया सीमा बाड़ की ओर आगे बढ़ता रहा जिसके बाद सैनिकों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं। बाद में तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को घुसपैठिए का शव मिला।
करीब 25 साल के बताए जा रहे युवक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है। बीएसएफ जवानों ने उसकी जेब से एक थैली बरामद की जिसमें कुछ सिगरेट, एक लाइटर और एक ईयरफोन मिला। फाजिल्का के पुलिस उपाधीक्षक सुबेग सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।