पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की कोशिश BSF ने की नाकाम, एक को मार गिराया

By अभिनय आकाश | Jul 02, 2024

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अबोहर सेक्टर में सीमा चौकी सादकी के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। 1-2 जुलाई की दरमियानी रात के दौरान संदिग्ध हरकत देखने पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ गार्ड ने घुसपैठिए को चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, घुसपैठिया सीमा बाड़ की ओर आगे बढ़ता रहा जिसके बाद सैनिकों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं। बाद में तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को घुसपैठिए का शव मिला।

इसे भी पढ़ें: Pakistan की अदालत ने ईशनिंदा के दोषी ईसाई व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई

करीब 25 साल के बताए जा रहे युवक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है। बीएसएफ जवानों ने उसकी जेब से एक थैली बरामद की जिसमें कुछ सिगरेट, एक लाइटर और एक ईयरफोन मिला। फाजिल्का के पुलिस उपाधीक्षक सुबेग सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

प्रमुख खबरें

ट्रंप ने पनामा नहर पर कब्जे की दी खुली धमकी, चीन ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

पुष्पा: द राइज को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर तेलंगाना की मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- जय भीम जैसी फिल्म को...

गुजरात: 11 की बच्ची के साथ हुआ था बलात्कार, पीड़िता की दो दिल के दौरे के बाद अस्पताल में मौत

बलात्कार, एसिड अटैक और POCSO केस के पीड़ितों को मुफ्त इलाज से मना नहीं कर सकते हॉस्पिटल, दिल्ली HC का बड़ा फैसला