By अनन्या मिश्रा | Oct 08, 2024
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 09 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। बीएसईबी कक्षा 10वीं के 2025 आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com. पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इससे पहले बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 आवेदन पत्र की लास्ट डेट 27 सितंबर थी।
बता दें कि BSEB कक्षा 10 के रजिस्ट्रेशन 2025 फॉर्म स्टूडेंट्स की तरफ से संबंधित स्कूलों के प्रमुख द्वारा भरा जाना अनिवार्य है। वहीं इस पंजीकरण को पूरा करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग वाले स्टूडेंट्स को बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 के पंजीकरण के लिए 1,010 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को 895 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 06 अक्तूबर है। वहीं अगर किसी छात्र को आवेदन फीस जमा करने से संबंधित किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो छात्र ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।
संभावित डेट्स
पिछले रुझानों के मुताबिक दिसंबर में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा की समय सारिणी जारी की जा सकती है। वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है। 10 परीक्षा 2025 दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी। जिसमें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
BSEB क्लास 10वीं के एग्जाम के एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशयल वेबसाइट पर जारी कराए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि एडमिट कार्ड जनवरी 2025 तक जारी किए जा सकते हैं। वहीं BSEB कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 की आंसर की जारी की जा सकती है। साथ ही मार्च 2025 में BSEB कक्षा 10वीं परिणाम जारी हो सकते हैं।