बीआरएस को कमजोर वर्गों को अशक्त करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी : खरगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने दलितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को धोखा दिया है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार को कमजोर वर्गों को अशक्त करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। खरगे का यह बयान तेलंगाना में 30 वर्षीय दलित युवक के कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने के बाद आया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली सरकार ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और गरीबों को धोखा दिया है और उनके साथ छल किया है!

राज्य में एक असहाय, निराश 30 वर्षीय दलित व्यक्ति के आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, रमाकांत ने अपने आखिरी पत्र में केसीआर सरकार की उदासीनता और दलित बंधु योजना का लाभ दिए जाने से इनकार को स्पष्ट रूप से उजागर किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार ने बड़े-बड़े वादों के जरिये लाखों दलित भूमिहीन परिवारों को धोखा देकर उनके सपनों को कुचल दिया है। खरगे ने कहा, “तीन दिसंबर आने दीजिए।

बीआरएस को तेलंगाना के कमजोर वर्गों को अशक्त करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Earthquake News: 95 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, तिब्‍बत में भूकंप ने मचाई तबाही

Salman Khan के आवास की सुरक्षा बढ़ी, बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया

इकोनॉमी में दिख सकती है 4 साल की सबसे बड़ी सुस्ती, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान

Golden Globes Awards 2025 | Shogun से लेकर The Bear तक, गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2025 में टूटे 6 रिकॉर्ड