BRS MLC Kavita ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने का किया स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2023

 तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने का स्वागत किया और कहा कि वह पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए लड़ेंगी।

विधान परिषद सदस्य (एमएलसी)कविता ने संसद के निचले सदन में विधेयक पारित होने पर देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीट पर महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक आज लोकसभा ने आमसहमति से से पारित कर दिया।

कविता ने ‘केंद्र द्वारा अगले चुनावों से महिला आरक्षण लागू नहीं करने’ को ‘निंदनीय करार दिया और कहा कि ऐसा करना संभव था। उनके कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, यह दुखद है कि महिलाओं को अगले पांच साल तक इंतजार करना होगा।

बीआरएस नेता ने आगे कहा कि यह दुखद है कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं को महिला कोटा में आरक्षण नहीं दिया गया है और उन्होंने इस विधेयक को बिना आत्मा के शरीर बताया।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला