अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ लड़ूंगी, दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED के एक्शन पर BRS नेता की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

By अभिनय आकाश | Mar 16, 2024

भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी गिरफ्तारी को 'अवैध' करार दिया। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किए जाने से पहले कविता ने कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है, इसके खिलाफ लड़ूंगी। बीआरएस नेता को केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार शाम 5:20 बजे हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। ईडी के एक जांच अधिकारी ने कहा कि कल्वाकुंतला कविता पत्नी डीआर अनिल कुमार, मकान नंबर पर रहती हैं। 8-2316/एस/एच, रोड नंबर 14, बंजारा हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना-500034 धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (2003 का 15) के प्रावधान के तहत दंडनीय अपराध का दोषी है। 

इसे भी पढ़ें: Excise Policy Case : BRS नेता K. Kavitha को दिल्ली की अदालत में पेश करेगी ED

बता दें कि 45 वर्षीय बीआरएस नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 16 जनवरी को मामले में नए दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए, जिसमें कहा गया था कि जांच एजेंसी इस मामले में कविता को नहीं बुला सकती है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीआरएस नेता को पिछले साल शीर्ष अदालत से अस्थायी राहत मिली थी और यह अब मान्य नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा