ब्रिटिश युद्धपोत को ईरानी बलों ने टैंकर जब्त करते समय दी थी चेतावनी, ऑडियो आया सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019

तेहरान। ईरान के सशस्त्र बलों ने इस महीने एक टैंकर जब्त करते समय ब्रिटिश युद्धपोत के चालक दल के सदस्यों को चेतावनी देते हुये कहा था कि ‘‘जीवन खतरे में’’ न डालें। सोमवार को इस घटना से संबंधित एक नई रिकॉर्डिंग जारी की गई। यह ऑडियो संदेश एक युद्धपोत के हवाई वीडियो फुटेज के साथ जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन द्वारा ईरानी तेल टैंकर को पकड़ना 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन है: ईरान

समझा जाता है कि यह युद्धपोत एचएमएस मॉनट्रोस है। जिसके बारे में ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा था कि खाड़ी के इलाके में एक युद्धपोत को एक अन्य सैन्यपोत एचएमएस डंकन का साथ देने के लिए भेजा गया था। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने ब्रिटिश झंडा लगे टैंकर ‘‘स्टेना इम्पेरो’’ को 19 जुलाई को जब्त कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: बोरिस ने संसद में कहा, ब्रिटेन के ‘नये स्वर्ण युग’ के लिए करेंगे काम

सरकारी टीवी पर जारी इस रिकार्डिंग में नौसेना के एक ईरानी अधिकारी को यह कहते सुना जा सकता है कि ब्रिटिश युद्धपोत फॉक्सट्रोट 236, आपसे अनुरोध है कि इस मामले में हस्तक्षेप न करें। इस पर युद्धपोत पर तैनात एक अधिकारी उत्तर देता है कि वह अंतरराष्ट्रीय रूप से स्वीकृत खाड़ी में है और वह व्यापारिक पोत के पास है जो कि वहां से गुजर रहा है। इस पर ईरानी अधिकारी कहता है कि ब्रिटिश युद्धपोत फॉक्सट्रोट 236, अपने जीवन को खतरे में मत डालो।

प्रमुख खबरें

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत