उल्लेखनीय उपलब्धि, G20 शिखर सम्मेलन समझौते पर बोले ब्रिटेन के दूत एलेक्स एलिस

By अभिनय आकाश | Oct 04, 2023

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बुधवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रयासों की सराहना की और हुए समझौते को उल्लेखनीय बताया। दिल्ली शिखर सम्मेलन ने कुछ ऐसा हासिल किया जिस पर मुझे संदेह है कि कोई अन्य देश ऐसा कर सकता है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त की यह टिप्पणी G20 शिखर सम्मेलन के बारे में उनके और उनके देश के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर आई। एलेक्स एलिस ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान समझौता होना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह आपको किसी देश की क्षमताओं के बारे में बहुत कुछ बताता है।

इसे भी पढ़ें: आ गई नवाज शरीफ की वतन वापसी की तारीख, बुक कराए इस तारीख के फ्लाइट टिकट

उन्होंने कहा कि भारत ने एक मानक स्थापित किया है। एलिस ने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के बारे में भी बात की और कहा कि भारत में उन दोनों को एक साथ देखना और यहां के लोगों की उनमें भारी रुचि देखना बहुत अच्छा था। ब्रिटेन के दूत ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी का यहां बहुत अच्छा स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें: Nawaz Sharif ने 21 अक्टूबर को ब्रिटेन से पाकिस्तान आने के लिए विमान का टिकट बुक कराया : खबर

खालिस्तान मुद्दे और उस घटना पर टिप्पणी करते हुए जब यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के साथ हाल ही में स्कॉटलैंड में दुर्व्यवहार किया गया था, एलेक्स एलिस ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था और मंत्री इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं। ब्रिटेन में संसद और अन्य क्षेत्रों में भारतीय लोगों की असाधारण उपलब्धियाँ शानदार हैं। ब्रिटेन के दूत ने स्पष्ट किया कि हम किसी भी रूप में उग्रवाद की इजाजत नहीं देते। 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स