जन्नागथ मंदिर में पुलिस पर हमला करने के आरोप में ब्रिटिश नागरिक को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2024

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने और मंदिर के अंदर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में एक ब्रिटिश नागरिक को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार विदेशी पर्यटक की पहचान दक्षिण लंदन के वंड्सवर्थ के थॉमस क्रेग शेल्डन के रूप में हुई, जिसने शनिवार को जगन्नाथ मंदिर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और मंदिर परिसर से बाहर जाने को कहा, तो थॉमस ने कथित तौर पर उनपर हमला कर दिया। जगन्नाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है। 


पुरी के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार साहू ने कहा, ‘‘हमने विदेशी पर्यटक को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।’’ यह घटना पोलैंड की एक महिला को 23 मार्च को मंदिर में प्रवेश करने पर हिरासत में लेने और बाद में रिहा करने के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है। इससे पहले तीन मार्च को कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को मंदिर में प्रवेश करते समय पकड़ा गया था और बाद में रिहा कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका