ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी अल्पसंख्यकों पर कोरोना के प्रभाव की करेगी समीक्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

लंदन। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने कोरोना वायरस महामारी के देश में भारतीय मूल के लोगों सहितअन्य अल्पसंख्यक आबादी पर आनुपातिक रूप से अधिक प्रभाव पड़ने की समीक्षा करने की शुक्रवार को घोषणा की। लेबर पार्टी के नेता केर स्टार्मर ने अपने ‘शैडो’ कैबिनेट मंत्रियों और ब्रिटेन के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ एक डिजिटल बैठक की। इसका उद्देश्य अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय (बीएएमई) समूहों को कोविड-19 के चलते अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किये जाने और उनकी मौत होने की संभावना अधिक होने का विश्लेषण करने की प्रक्रिया शुरू करना है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में रमजान के लिए एनएचएस ने जारी किया एक और परामर्श

शैडो मंत्री विपक्षी दल में संबद्ध विभाग के मामलों पर नजर रखते हैं। स्टार्मर ने कहा, ‘‘हमें अवश्य ही इस समस्या का समाधान करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय आपातकाल की इस स्थिति में लेबर पार्टी सरकार के साथ रचनात्मक कार्य करना जारी रखेगी। इसमें उन मुद्दों पर प्रकाश डालना शामिल है जहां उसे कहीं अधिक विस्तृत समझ की जरूरत है। ’’ कुल मृत्यु दर में बीएएमई समूह की हिस्सेदारी 16.2 प्रतिशत है जो आबादी में उनकी 14 प्रतिशत हिस्सेदारी से अधिक है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में रमजान के लिए एनएचएस ने जारी किया एक और परामर्श

सिख फेडरेशन यूके ने कहा कि इसके प्रतिनिधियों ने निदेशक (अंतिम संस्कार) से प्राप्त ताजा आंकड़े सौंपे हैं जो यह प्रदर्शित करते हैं कि पिछले तीन हफ्तों में सिख समुदाय के जितने लोगों की मौतें हुई हैं उनमें 60 प्रतिशत से अधिक की मौत कोविड-19 से हुई है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ