By अंकित सिंह | May 31, 2023
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। हालांकि, ताजा खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया हैं कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है क्योंकि विरोध करने वाले पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत अब तक नहीं दे सके हैं। आपको बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और कई अन्य पहलवान लगातार
बृजभूषण शरण सिंह का दावा
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार कह रहे हैं कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो। उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ सबूत है तो उसे पुलिस को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से फांसी नहीं हो जाती। ये सब इमोशलन ड्रामे हैं। बाराबंकी में उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है। इससे पहले उन्होंने ने कहा था कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए अपना ‘नारको टेस्ट’ कराने के लिए तैयार हैं, बशर्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी यही जांच की जाए। उन्होंने कहा था कि मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि जिन बच्चों को कामयाब बनाने के लिए मैंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, आज वही बच्चे राजनीति का खिलौना बन गए हैं।