By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2022
ठाणे/पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक पुल पर पानी जमा होने से कम से कम 12 गांव कट गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से उसगांव और वसई तालुका को जोड़ने वाला पंडारतारा पुल जलमग्न हो गया। अधिकारियों ने ने कहा कि क्षेत्र के कम से कम 12 गांव कट गए हैं और आने वाले दिनों में पानी निकलने तक स्थिति ऐसी ही रहेगी।
ठाणे जिले में भी बारिश से संबंधित घटनाएं सामने आई। आरडीएमसी के अध्यक्ष अविनाश सावंत ने कहा कि ठाणे शहर के वागले एस्टेट क्षेत्र में दोपहर एक बजे ईएसआईएस अस्पताल की तीसरी मंजिल की एक दीवार का हिस्सा गिर गया जिससे 73 वर्षीय एक महिला घायल हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में मुंब्रा बाईपास रोड पर दोपहर के बजे पत्थर गिर गए जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।