By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2020
साओ पाउलो। चीन के वुहान में फंसे ब्राजील के नागरिकों ने अपने देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को एक वीडियो भेजकर स्वदेश वापसी में मदद की गुहार लगाई है। वुहान से ही जानलेवा कोरोना वायरस फैला है। वुहान में 30 जनवरी की तारीख वाला पत्र पढ़ते हुए छात्रों ने राष्ट्रपति से कहा कि वे वापस लौटने पर अलग-थलग करके उपचार किए जाने के इच्छुक हैं। छात्रों के एक दल ने रविवार को जारी हुए वीडियो में कहा, ‘‘जब हम यह पत्र लिख रहे हैं तब कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं है और न ही संक्रमण के कोई लक्षण हैं।’’
अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि वुहान में ब्राजील के कितने नागरिक हैं,लेकिन अनुमान के मुतबिक यह संख्या 70 के करीब है। इनमें कुछ लोग वुहान और आस पास के इलाके को बंद किए जाने से पहले ही लौट आए थे। ब्राजील की सरकार ने कहा है कि वह वुहान में फंसे लोगों को वापस लाएगी। रक्षा तथा विदेश मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार,‘‘हम उस क्षेत्र में फंसे ब्राजील के उन सभी लोगों को वापस लाएंगे जो वहां से आना चाहते हैं।’’
इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय