By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017
ब्राजीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने एक कारोबारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक मुकदमा तथा दूसरा दीवानी मामला दर्ज करवाया है और क्षतिपूर्ति की मांग की है। कारोबारी ने उन पर 'देश को सबसे खतरनाक आपराधिक संगठन' की तरह चलाने का आरोप लगाया था। ब्राजीलिया से मास्को और नॉर्वे के लिए रवाना होने से पहले सोशल नेटवर्कों पर एक वीडियो संदेश में टेमर ने कहा, 'दंड से बचने की कोशिश में वे दूसरों पर उंगली उठाते हैं। मैं अपराधियों को चेतावनी देता हूं कि वे सजा से नहीं बच सकते।'
हालांकि इस संदेश में टेमर ने स्पष्ट रूप से जोसले बातिस्ता का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी घोषणा से कुछ दिन पहले ही कारोबारी ने राष्ट्रपति पर खुलकर हमला बोला था। एपोका वीकली के साथ साक्षात्कार में बातिस्ता ने कहा था, 'यह देश का सबसे बड़ा और सबसे खतरनाक आपराधिक संगठन है और राष्ट्रपति इसके मुखिया हैं। जो लोग आज जेल में नहीं हैं वे राष्ट्रपति भवन में हैं और बहुत ज्यादा खतरनाक लोग हैं। मुझमें उनका सामना करने का साहस नहीं है।'